Today Breaking News

Ghazipur Varanasi Highway New Toll Tax Rate: गाजीपुर वाराणसी हाईवे पर चलना हुआ हुआ मंहगा, टोल टैक्स में 10 फीसद की बढ़ोतरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Varanasi Highway New Toll Tax Rate: गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के राजवारी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्लाजा पर टोल की दरों में आठ से दस फीसद तक की बढ़ोतरी की है। एक अप्रैल से राजवारी स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले करीब बीस हजार वाहनों चालकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। इसकी बढ़त्तरी से सबसे अधिक गाजीपुर-वाराणसी से आवाजाही करने वाले वाहन स्वामी प्रभावित होंगे। यहां से बीएचयू अस्पताल इलाज के लिए जाने के साथ ही काफी संख्या में लोगों का रोजाना आना-जाना है।

Ghazipur Varanasi Highway New Toll Tax Rate
Ghazipur Varanasi Highway Toll Plaza

राजवारी स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर आलोक सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हर वर्ष एक अप्रैल से टोल की नई दरें निर्धारित करता है। राजवारी टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन से पांच से दस रुपये ज्यादा वसूला जाएगा। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बस और ट्रकों के शुल्क पर चालीस रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। वाराणसी से गाजीपुर गोरखपुर जाने वालों को गोमती पुल के समीप स्थापित टोल से गुजरना पड़ता है।

तकनीकी निरीक्षक अनमोल सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को मासिक पास जारी किया जाता है। राजवारी टोल प्लाजा पर 315 रुपये मासिक जमा कर अपने स्थानीय होने का प्रमाण देकर पास जारी कराया जा सकता है। 

टोल प्लाजा की नई दरें कार, जीप, वैन लाइट मोटर के लिए 130 रुपये एक तरफ से और वापसी सहित 195 रुपये, बस, ट्रक, हैवी वाहनों के लिए 440 और वापसी सहित 665 रुपये और कामर्शियल बड़े वाहनों से 480 एवं वापसी सहित 725 रुपये, कामर्शियल छोटे वाहनों से 210 और वापसी सहित 315 रुपये एक अप्रैल से वसूली जाएंगी और वाहन चालकों की इसकी सूचना दी जा रही है। टोल प्लाजा पूरी तरह फास्टैग से लैस है। यहां वाहन के निर्धारित स्थान पर पहुंचते ही ऑनलाइन भुगतान होता है।

'