Today Breaking News

गाजीपुर में पार्टी कार्यालयों पर पसरा रहा सन्नाटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विधानसभा चुनाव में रविवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। प्रत्याशी से लेकर उनके समर्थक तक पिछले कई दिनों की थकान उतारने में जुटे हुए हैं। गुलजार रहने वाले राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर पर मतदान के दूसरे दिन मंगलवार को भीड़ गायब रही। 

छावनी लाइन स्थित भाजपा दफ्तर पर जहां सन्नाटा पसरा रहा गिने-चुने कार्यकर्ता ही दिखे। हालांकि प्रत्याशियों के आवासों पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा जबकि बंशी बाजार स्थित सपा के लोहिया भवन में सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी तरफ मोहनपुरवा छावनीलाइन स्थित बसपा कार्यालय पर जहां ताला लटका रहा।

विधानसभा चुनाव को लेकर करीब दो माह से सभी पार्टियों के कार्यालय पर हलचल बढ़ी थी। बैठक व अन्य कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच रहे थे, लेकिन मतदान के बाद दूसरे दिन छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर सुबह कुछ कार्यकर्ता पहुंचे और वोटों के आंकड़ों पर मंथन करने लगे। इसी तरह सपा के लोहिया भवन का भी रहा, लेकिन दोपहर बाद कार्यालयों पर सन्नाटा पसर गया, जबकि चुनाव के समय पूरे दिन व देर रात तक यहां कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमावड़ा लगा रहता था।

मोहनपुरा स्थित बसपा कार्यालय खुला तो जरूर था लेकिन वहां सन्नाटा पसरा था। दोपहर बाद ताला लटक गया। हालांकि चुनाव नतीजों को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है। वहीं कुछ कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपनी थकान मिटाने के लिए पूरे दिन घर पर आराम करते रहे।

'