Today Breaking News

अखिलेश यादव से मिलकर लौटे सपा MLC प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं ने नोट, वोट दोनों देने का लिया फैसला - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विधान परिषद के चुनाव में सपा प्रत्याशी मदन यादव का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। मालूम हो कि पूर्व घोषित प्रत्याशी भोला नाथ शुक्ला ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। कल निर्दल प्रत्याशी मदन यादव को सपा सुप्रीमो ने सपा का उम्मीदवार घोषित किया। जिसके बाद आज गाज़ीपुर पहुचे मदन यादव का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया।

पूंजीवादी ताकतों का देंगे मुंहतोड़ जवाब

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिले धोखे और हुए अपमान का बदला लेने का और पूंजीवादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया । इसके साथ साथ सपाइयों ने हर कीमत पर पूंजीवादी ताकतों को हराने की ललकार भी भरी। कार्यकर्ताओं ने मदन यादव को वोट और नोट दोनों देकर उनकी मदद करने का फैसला भी सुनाया।

भाजपा के मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि हो रहे विधान परिषद के चुनाव को भाजपा शासन -सत्ता,धनबल और बाहुबल के सहारे जीतना चाहती है। लेकिन समाजवादी पार्टी उनके इस मंसूबे को कत्तई पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि शासन सत्ता से टकराना हमारी फितरत रही है,हम शासन सत्ता के दबाव में कभी झुके नहीं है। 

उन्होंने कहा कि इस चुनाव को जीतकर हम इतिहास बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धोखा खाना अच्छी बात है लेकिन धोखा देना बुरी बात है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पूंजीवादी ताकतों की साज़िश के चलते धोखा हुआ है लेकिन धोखा देने वालों को उनका यह दांव उल्टा पड़ गया है। धोखा खाया हुआ हमारा कार्यकर्ता उठ खड़ा हुआ है। 

इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है । उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए चुनौती बन गई है । हम इस चुनौती को भी पार करने का काम करेंगे ।

'