दिलदारनगर क्षेत्र में रेलवे ई टिकट बनाने वाले का भंडाफोड़, गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में फलफूल रहे अवैध रेलवे ई टिकट बनाने के धंधे का मंगलवार की शाम पुलिस ने भंडाफोड़ किया। आरपीएफ ने करमहरी गांव स्थित आदित्य जन सेवा केंद्र में छापेमारी कर अवैध रूप से टिकट बना रहे केंद्र संचालक दिलीप कुशवाहा को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान 11 हजार 285 रुपये के 20 पुराने व तीन नया ई टिकट के साथ ही दो हजार नकद बरामद किया। टीम ने डेस्कटाप,सीपीयू, प्रिटर व एक मोबाइल जब्त किए। आरपीएफ ने एक आइडी को भी ब्लाक किया। आरोपित आइआरसीटीसी से रजिस्ट्रेशन कराकर व्यक्तिगत आइडी से रेल टिकट बनाता था।
दिलदारनगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बाल गंगाधर ने बताया कि करमहरी गांव के पास अवैध तरीके से आदित्य जन सेवा केंद्र पर रेल टिकट बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई तो केंद्र संचालक ई टिकट बनाते हुए मिला। गिरफ्तार दिलीप के पास से 11 हजार 285 रुपये मूल्य के 20 पुराने व 3 नया ई टिकट मिले। मौके से दो हजार की नकदी भी मिली। डेस्क टॉप, प्रिटर, सीपीयू, मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि प्रति टिकट 50 से 100 रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बनाता था। रेलवे की धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को डीडीयू रेलवे मजिस्ट्रेट न्यायालय भेजा। टीम में उपनिरीक्षक नवीन कुमार,प्रधान आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह,आरक्षी सुमेश शामिल रहे।
महीने में एक आइडी से बन सकते छह टिकट
रेलवे का टिकट बनाने का धंधा करने वाले लोग आइआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इसके बाद आइआरसीटीसी की आइडी का प्रयोग कर व्यक्तिगत आइडी से टिकट बनाते हैं लेकिन शर्त यह होती है कि एक आइडी से एक महीने में महज छह ही टिकट बनाया जा सकता है। बावजूद इसके अवैध रूप से टिकट बनाने वाले कई आइडी बदलते रहते हैं।