Today Breaking News

शराबी ने पुआल में लगाई आग, एक हजार बोझ जलकर राख - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई में शराब के नशे में धुत एक शराबी ने बदला लेने की चलते पशु चारा के लिए रखे वालों के गले में आग लगा दी। जिसमें करीब एक हजार बोझ पुआल जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद मुआवजा देने के लिए आश्वासन पर मामला शांत कराया गया।

गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई निवासी सुभाष यादव अपने पशुओं के चारा के लिए तहसील मुख्यालय के सामने वाले बगीचे में 3 गल्ले में करीब 1000 पुआल का बोझ रखे हुये थे। आरोप है कि पड़ोस के ही एक शराबी ने देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर गल्ले में आग लगा दी। जिससे पूरा पशु चारा जलकर राख हो गया। लोगो के बीच बचाव और ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत कराया गया।

ग्रामीणों द्वारा आग लगाने का कारण पूछा गया तो शराबी ने बताया कि, बीते दिनों सुभाष यादव द्वारा मेरी शिकायत की गई थी। जिससे खुन्नस खाए शराबी ने बदला लेने की नीयत से घटना को अंजाम दिया। गौरतलब हो कि बीते दिनों यूनियन बैंक के पास निर्माणाधीन मकान की सटरिंग शराबी के द्वारा गिरा दी गई थी।

स्वामी द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए मदद की गुहार लगाई गई थी। तब से शराबी ने शक के आधार पर सुभाष यादव को चिन्हित कर बदला लेने की फिराक में जुट गया था। जो मौका पाकर घटना को अंजाम दिया।

आग लगी की घटना की जानकारी होने पर पीड़ित सुभाष यादव ने शराबी को पकड़कर दरवाजे पर बैठा लिया। उसके पिता को इसकी सूचना दी गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों और ग्राम प्रधान के द्वारा हस्तक्षेप करके पशु चारा के एवज में मुआवजा देने के आश्वासन के साथ किसी तरह मामला शांत कराया गया। इस बीच वहां ग्रामीणों द्वारा हंगामे की स्थिति बनी रहे।

'