आर्मी के जवान सुनील यादव को श्रद्धांजलि देने उमड़ा गांव - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां क्षेत्र के भुड़कडा कोतवाली के अंतर्गत शिवरामपुर गांव में आर्मी के जवान सुनील यादव का पार्थिव शरीर शिवरामपुर गांव सेना के एंबुलेंस से मंगलवार को पहुंचते ही कोहराम मच गया। सांत्वना देने वाले हजारों युवाओं ने नारा लगाया कि 'जब तक सूरज चांद रहेगा सुनील का तेरा नाम रहेगा'। पार्थिव शरीर के साथ ही पिता भजन यादव व पत्नी रोशनी देवी के साथ सुनील के दोनों छोटे बेटों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आर्मी के अधिकारी पार्थिव शरीर को सुपुर्द कर आवश्यक कागजात पूरा करवाते हुए वापस चले गए। उनका अंतिम संस्कार जौहरगंज श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके पिता भजन यादव ने दी। पिता भी 2016 में आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे। सुनील दो भाइयों में छोटे थे। उनकी पत्नी रोशनी देवी अपने पुत्रों को वाराणसी में रखकर पढ़ाती हैं। सुनील यादव 503 एएससी बटालियन में तैनात थे, जिनकी पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। आर्मी के अधिकारियों द्वारा बुलावे पर पिता और पत्नी दोनों लोग दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचे। पार्थिव शरीर पर सेना के जवानों ने तिरंगे में लिपटे चक्र के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्रीय नागरिकों के साथ सांसद अफजाल अंसारी व विधायक बेदी राम, पूर्व विधायक विजय कुमार गरीब राम, तूफानी यादव, लल्लन यादव, मधुसूदन पांडेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रिकू सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि गाजीपुर के जवान देश की सीमा पर पहरेदार के रूप में तैनात रहते हैं। सुनील यादव का बलिदान हम सबको गौरवान्वित करने वाला है। मांग की कि सुनील को बलिदानी का दर्जा मिलना चाहिए।