पीठासीन अधिकारी के EVM बदलने के वायरल आडियो को लेकर मुकदमा दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीते दिनों से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे विधानसभा चुनाव में ईवीएम बदलने को लेकर दो लोगों के बातचीत के आडियो के मामले में तहसीलदार अमित शेखर ने दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में लग गई है।
वायरल आडियो में कासिमाबाद सहित वाराणसी में कई जगह पर ईवीएम बदलने की बात हो रही है। इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में कासिमाबाद तहसीलदार व एआरओ-377 जहूराबाद अमित शेखर ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दिए तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते दिनों से एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वार्ता करने वाला अपने को जमुना नगर के बगल मे तरना गांव पंडितान का रहने वाला पंडित तथा चंदौली जाने वाली धरौली रोड पर बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय में अपने को बीटीसी डिपार्टमेंट का विभागाध्यक्ष बता रहा है।
जिसके द्वारा यह कथन किया गया है कि उसकी ड्यूटी कासिमाबाद में पीठासीन अधिकारी के पद पर हैं। भाजपा की तुलना में सपा को काफी मात्रा मे वोट पड़ रहे हैं, परन्तु हर बूथ पर बदली हुई ईवीएम रखी गई है, जिसमें भाजपा का वोट हैं। यही ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा कराई जाएगी। कोतवाल रामाश्रय राय ने बताया की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.