गाजीपुर में 15 बालू भंडारण सीज, 22 ट्रकों का चालान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बुधवार की शाम जमानियां एसडीएम भारत भार्गव, सीओ हितेंद्र कृष्ण, खनन अधिकारी पीएन यादव व पीटीओ मनोज कुमार की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। दो घंटे तक सघन चेकिग करते हुए 15 बालू के भंडारण स्थान व वहां खड़े पांच ट्रकों को सीज कर दिया। इनके खिलाफ करीब 25 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। वहीं सुबह में एआरटीओ ने 17 ट्रकों का चालान करते हुए 14 लाख 92 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
गंगा पार जमानियां व सेवराई तहसील क्षेत्र में ओवरलोड लाल बालू लदे ट्रकों के परिवहन व अवैध भंडारण के खिलाफ 'गाजीपुर न्यूज़' ने प्रमुखता से सचित्र खबर प्रकाशित की। इसके बाद बालू माफिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई। बुधवार की शाम पुलिस, प्रशासन, खनन व परिवहन विभाग ने सघन चेकिग अभियान चलाया। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि बालू के 15 स्थानों व वहां खड़े पांच ट्रकों को सीज किया गया है। इनके खिलाफ 25 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
एआरटीओ ने 17 ट्रकों के खिलाफ की कार्रवाई 14.92 लाख जुर्माना
एआरटीओ राम सिंह ने बुधवार की सुबह ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ सघन चेकिग अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर से बारा तक चेकिग के दौरान लाल बालू लदे कुल 17 ट्रकों का चालान करते हुए कुल 14 लाख 92 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि यह चेकिग अभियान आगे भी जारी रहेगा। ओवरलोड वाहनों का परिवहन किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।