नई रेल पटरी पर 130 किमी की गति से दौड़ेंगी ट्रेनें - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीडीयू-बक्सर रेल खंड के जमानियां रेलवे स्टेशन के अप लाइन में जर्जर रेल पटरियों को बदलने का कार्य शुरू हो गया है। 52 केजी रेल पटरी की जगह वर्ष 2022 का 60 केजी का नया रेल पटरी इंजीनयरिग विभाग द्वारा चार दिनों से बदला जा रहा है। रेल पटरी बदलने के बाद ट्रेनें 130 किमी की रफ्तार में दौड़ेंगी।
रेलवे का अति व्यस्त रूट कहे जाने वाला दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर पीडीडीयू-बक्सर रेलखंड के दिलदारनगर रेल पथ सेक्शन के अंतर्गत दिलदारनगर बाजार रेलवे फाटक के पास से डाउन लाइन व जमानियां के अप मेन लाइन में रेल पटरी जर्जर हो गई थी। एक माह पहले दोनों जगह 60 किलो का नया रेल पटरी गिराया गया था। नई रेल पटरी का रंग रोगन कर जमानियां स्टेशन के अप लाइन में दोपहर बाद ब्लाक लेकर चार दिनों से रेल पटरी को बदलने का कार्य किया जा रहा है।
यह कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन 130 किमी की रफ्तार में दौड़ेगी। 50 किमी लंबा दिलदारनगर सेक्शन कार्यक्षेत्र देहवल से कुछमन तक है। इस सेक्शन में दिलदारनगर बाइपास गेट फाटक से देहवल गांव तक 52 किलो की रेल पटरी लगी है, रेल पथ विभाग द्वारा 20 साल बाद रेल पटरी को बदल दिया जाता है। दिलदारनगर सेक्शन में जमानियां स्टेशन के अप लाइन में वर्ष 2003 में बिछी 52 केजी की ही जर्जर रेल पटरी पर ट्रेनें दौड़ रही हैं।
वहीं, दिलदारनगर स्टेशन के डाउन लाइन की भी रेल पटरी जर्जर हो गई है। रेल पटरी नहीं बदले जाने से ठंड के दिनों में जगह-जगह पटरियां टूट जा रही थीं। इसको लेकर रेलवे रेल पटरियों को बदल रहा है।
रेल पथ विभाग के दिलदारनगर सेक्शन में जर्जर हो चुकी 18 किमी रेल पटरी को बदलने के लिए जमानियां व दिलदारनगर में 2022 का 60 केजी का नई रेल पटरी गिराया जा रहा है। पटरी बदलने के बाद ट्रेनों के रफ्तार में वृद्धि होगी।- लल्लन प्रसाद, रेल पथ निरीक्षक, दिलदारनगर सेक्शन।