Today Breaking News

गाजीपुर राजकीय मेडिकज कालेज में शुरू हुआ रीढ़ की हड्डी के पानी की जांच - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में अब रीढ़ के हड्डी के पानी की जांच सोमवार से शुरू हो गई। पहली रोगी 10 वर्ष की बच्ची छोटी के रीढ़ की हड्डी का पानी बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डा. एसके मिश्रा ने निकाला और पैथोलाजिस्ट डा. अभिषेक सिंह ने उसकी जांच की। रिपोर्ट आने के बाद छोटी को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया गया।

छोटी काफी दिन से मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित है। वह जिला अस्पताल उपचार कराने पहुंची। डा. एसके मिश्रा ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर तीन प्रकार का होता है- वैक्टीरियल, वायरल और टीबी से वैक्टीरियल। रोगी किससे प्रभावित है। इसका पता तब चलता है जब उसके रीढ़ के हड्डी के पानी की जांच होती है। अब तक यह जांच गाजीपुर में नहीं होती थी। इसके लिए वाराणसी जाना पड़ता था। आर्थिक रूप से कमजोर लोग वहां जाने में सक्षम नहीं होते।

ऐसे में इसकी जांच जिला अस्पताल में भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में उक्त बच्ची वैक्टीरियल मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित निकली। अब उसका उपचार आसानी से हो जाएगा।

मेडिकल कालेज के बच्चा वार्ड में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अब लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पैथोलाजी में अब रीढ़ के हड्डी के पानी की भी जांच शुरू हो गई है। अब गंभीर रूप से बीमार बच्चों का निश्शुल्क उपचार यहीं पर हो जाएगा।- डा. आनंद मिश्रा, प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज।

'