Today Breaking News

गाजीपुर में बिना अनुमति उर्स आयोजन पर 2 संचालकों समेत 7 गए जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर क्षेत्र के रक्साहां गांव के उर्स में दो संप्रदायों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात और लोगों को जेल भेज दिया। इसमें बिना अनुमति उर्स का आयोजन करने वाले संचालन मंडल के दो सदस्य भी शामिल हैं। इससे पहले आठ आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उधर, गांव में शांति व्यवस्था के लिए चार दारोगा और 20 सिपाहियों की दो शिफ्ट में डयूटी लगाई गई है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

रक्साहां गांव में रविवार की रात सैय्यद समसुद्दीन अली रहमा पीर बाबा का सालाना उर्स मनाया जा रहा था। पीर बाबा के मजार पर जायरीन चादरपोशी कर रहे थे। आयोजक मंडल का आरोप है कि मजार के मुख्य गेट पर बैठे गांजा पी रहे चार युवकों को बाहर जाने के लिए कहा तो वह भिड़ गए। विवाद सुनकर राजभर व यादव बस्ती के कुछ लोग लाठी डंडे से लैश होकर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी, जिसमें नौ लोग घायल हुए थे।

पुलिस ने आयोजक गांव निवासी सैय्यद फिरोज के तहरीर पर 17 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सोमवार को मुकदमा में नामजद तीन सहित आठ लोगों को जेल भेजा था। वहीं बिना परमिशन के उर्स का आयोजन करने पर पुलिस की ओर से आयोजक मंडल के छह लोगों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने आयोजक मंडल के सैय्यद फिरोज व अफजल शाह को भी जेल भेज दिया।

इसके अलावा त्रिभवन यादव, मरजाद यादव, श्रीराजभर, रुदल यादव, सत्यदेव राजभर व शिव विलास राजभर भी जेल गए। थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल मामला पूरी तरह शांत है।

'