गाजीपुर में सपाइयों ने जीत की खुशी में पटाखे छोड़कर निकाला जुलूस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सात सीटों पर सफलता मिलने पर सपा नेता व कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस खुशी में शुक्रवार को दूसरे दिन जुलूस निकालकर पटाखे फोड़े गए। नवनिर्वाचित विधायकों के आवास पर बधाई देने के लिए समर्थकों की भीड़ लगी रही। कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
समता भवन पर जिले में पार्टी व गठबंधन के सभी प्रत्याशियों के जीतने पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही सभी सीटें जीतकर इतिहास रचा गया। प्रदेश में सरकार न बनने पर हम दु:खी जरुर हैं, मगर हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ईवीएम और पोस्टर बैलेट में हेराफेरी कर जनता के मतों को लूटने का काम किया है। हम इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। इधर, समता भवन पर समाजवादी महिला मोर्चा की सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।
गहमर में समाजवादी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गहमर में मुख्य मार्ग पर अबीर-गुलाब लगाकर जुलूस निकाला। खुशी में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।
दिलदारनगर में जमानियां विधानसभा में सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह के जीत से समर्थक गदगद है। शुक्रवार को जगह-जगह मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। बाजार में सपा कार्यकर्ता डीजे की धुन पर खूब थिरके और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाए गए। नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह के सेवराई गांव स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।