Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी परीक्षा के चलते बिजली आपूर्ति का शेड्यूल बदला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड की परीक्षा के चलते बिजली विभाग ने आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव किए हैं, जिससे कि छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को सुविधा देने के प्रयास में लगी हुई है। परीक्षा के चलते विद्युत विभाग से आपूर्ति के समय में बदलाव किया गया है। ताकि परीक्षा देते समय परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। विद्युत विभाग के एसएसओ कैलाश यादव ने बताया कि इस समय बोर्ड की परीक्षा का समय है। इसलिए बिजली आपूर्ति के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। 

आपूर्ति अब सुबह सात बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर साढ़े 11 बजे तक और दोपहर एक बजकर 15 मिनट से लेकर साढ़े पांच बजे तक सुचारू की जाएगी। विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के आदेश मिले हैं। विभाग से बीच - बीच में कटौती करके इन नियमों का पालन करवाया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर बिजली आपूर्ति का खास ख्याल रखे जाने का निर्देश है।

'