Today Breaking News

वाराणसी सिटी-मऊ-छपरा इंटरसिटी ट्रेन बंद होने से यात्री बेहाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी सिटी-मऊ-छपरा इंटरसिटी ट्रेन के बंद होने से सुबह यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे व्यापारियों सहित क्षेत्र की जनता वाराणसी से आवाजाही करती है, जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिलती थी। 

तीन माह पहले कुहासा को लेकर इस ट्रेन का संचालन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया था। मार्च में चालू होते इस इंटरसिटी ट्रेन को एक सप्ताह के लिए बंद कर देने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इसी के साथ भटनी-वाराणसी 55149, तमसा पैसेंजर के साथ ही आजमगढ़ से औडिहार-जौनपुर जाने वाली आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन अभी भी बंद चल रही हैं। इस संबंध में स्टेशन मास्टर इनरू राम ने बताया कि इंटरसिटी मेल ट्रेन 15 मार्च तक बंद है। पैसेंजर ट्रेन को चालू होने की अभी कोई सूचना नहीं है।


 
 '