होली को लेकर दिनभर कार्यालय व स्कूल रहा रंगमय - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होलिका दहन की पूर्व संध्या पर सरकारी कार्यालयों से लेकर जिले के सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों व संस्थानों में कर्मचारियों संग बच्चों ने भी अबीर-गुलाल संग जमकर होली खेली। इस दौरान आफिसों में दिनभर रंग भरा माहौल रहा। लोग दिनभर एक दूसरे को बधाई देने में लगे रहे। आफिसों व संस्थानों में कोई ऐसा नहीं बचा था जो रंग गुलाल से रंगा न गया हो। वहीं विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों संग होली मनाई।
रेवतीपुर प्राथमिक विद्यालय रमवल पर होली के पूर्व में बच्चों के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों सहित होली का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों के द्वारा शिक्षकों और प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को भी अबीर गुलाल लगाया। जिसमें शिक्षक राजार्षी, खालिद, कृष्णा आशीष, अशोक, शीला शामिल रहे।
रंगों से सराबोर हुए बच्चें
चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में बच्चो ने अबीर, रंग गुलाल को एक दूसरे पर डालकर तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाया। बच्चियों द्रारा सामूहिक होली गीत की प्रस्तुति की गयी। प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि हम बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर उनका खूब मनोरंजन भी करते हैं। जिससे बच्चो पे पढ़ाई का कोई दबाव न पड़े।
कर्मियों ने जमकर खेली होली
मुहम्मदाबाद में होली के पूर्व अंतिम कार्य दिवस होने के कारण बुधवार को विभिन्न कार्यालयो मे कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जमकर होली खेला और मुह मीठा कराकर होली का मुबारकबाद दिया। सिविल न्यायालय और तहसील कार्यालय मे अधिवक्ताओं ने कर्मचारियों और अधिकारियों संग अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दिया। बैंक कर्मचारियों ने भी बैक कार्य निपटाने के बाद होली खेला।
सिविल बार में होली मिलन
सिविल बार एसोसिएशन की ओर से प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें जनपद न्यायाधीश प्रशांत मिश्र सहित सभी न्यायायिक अधिकारी व अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे। गीतकारों ने होली सें संबंधित गीत सुना शमा को बांधे रखा। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा गले मिलकर होली की बधाई दी। सिविल बार के अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ सिंह ने न्यायायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं को होली की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।