अब जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को एक तोहफा दिया है। अब यात्री जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। कोरोना महामारी में यह व्यवस्था बंद हो गई थी। अब यात्री महामारी से पहली की व्यवस्था की तरह ही अब द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर जाकर जनरल टिकट खरीद सकेंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नियम पर ही होली-डे स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इससे त्योहार पर यात्री आसानी से घर पहुंचेंगे। रेलवे ने एक मार्च से व्यवस्था बहाल कर दी। पुरानी सुविधा शुरु होने से अब यात्रियों को राहत मिलेगी।
कोरोना काल में खत्म हुई जंक्शन की रौनक अब लौटने लगी है। वर्ष 2020 का मार्च महीना ही मायूसी भरा रहा। पूरा साल वैश्विक महामारी से लड़ते हुए ही बीत गया। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि भारतीय रेल का चक्का तक रुक गया था। ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिए जाने से हर कोई परेशान हो गया था। हालांकि स्थिति जैसे-जैसे ठीक होती गई, उस हिसाब से ठप ट्रेनों को पटरी पर लाना शुरू किया गया। एक मई से श्रमिक स्पेशल और 13 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई।
पिछले साल जून में रेलवे ने क्लोन और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की। इन ट्रेनों में जनरल क्लास की जगह सेकेंड सीटिग क्लास का रिजर्वेशन शुरू किया गया। कोरोना के कारण अधिक भीड़ न हो, इसके लिए रेलवे ने जनरल क्लास का सफर अब तक बंद कर रखा था। रेलवे ने एक मार्च से अब सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की पहले की तरह ही व्यवस्था की है। होली के त्योहार में अपने घर जाने वाले लोगों को इस तरह रेलवे ने ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल कर राहत दी है।
रेलवे के इस प्रयास से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर भारत और पूर्वी भारत के लोगों को होगा। पर्व पर भी आसानी से यात्री यात्रा करेंगे।- वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, इसीआर हाजीपुर जोन।