Today Breaking News

पूर्व मंत्री विजय मिश्रा को हिरासत में लेने पर घंटों चला हंगामा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस के मतदान की पूर्व संध्या पर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विजय मिश्रा को हिरासत में लेने पर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने एक बार रिहा किया तो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोबारा हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनकी गाड़ियों की हवा निकाल दी। 

मध्यरात्रि के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए।रविवार की रात्रि करीब आठ बजे भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सराय मुबारक गांव में किसी बीमार मित्र से मिलकर लौट रहे थे। इस बीच सपा समर्थकों ने पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए उनकी गाड़ी घेर ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर कोतवाली ले आई। 

स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस की जांच में पैसा बांटने की पुष्टि नहीं हो पाई। करीब दों घंटे तक बैठाने के बाद पुलिस ने उन्हें छो़ड़ दिया। कोतवाली से बाहर निकालते ही भाजपा नेता के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा सुन प्रेक्षक भी पहुंच गए। सीओ विजय आनंद शाही व कोतवाल रामाश्रय राय ने दोबारा से भाजपा नेता व समर्थकों को हिरासत में ले लिया और तीन गाड़ियों की हवा निकाल दी। 

इसको लेकर फिर हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला, कुंवर रमेश सिंह पप्पू आदि पहुंच गए। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया। उधर, कोतवाल रामाश्रय राय ने बताया कि जांच में आरोप झूठा मिलने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

'