चुनाव में हार-जीत के विवाद में पूर्व सभासद का सिर फोड़ा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चुनाव के एग्जिट पोल के विवाद में मंगलवार को नगर के वार्ड आठ के पूर्व सभासद व स्कूल संचालक ओमप्रकाश चौबे पिटू को मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। स्थानीय सीएचसी में उनका इलाज किया जा रहा हैं। पीड़ित ने थाने में शिकारपुर गांव के दो के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है।
ओमप्रकाश चौबे नगर से सटे डोरीयां गांव में स्थित अपने निजी स्कूल पर भाई आलोक व पुत्र नवनीत के साथ बैठे कर कोई कार्य वगैरह कर रहे थे। इस बीच आए बगल के गांव शिकारपुर निवासी प्रदीप यादव व ननिहाल में रह रहे हुरमुजपुर निवासी अभय यादव से चुनाव की चर्चा में जीत-हार को लेकर बहस हो गई।
घायल पिटू चौबे के मुताबिक बहसबाजी के बाद दोनों घर जाकर कुछ लोगों के साथ आए और उनके ऊपर लाठी-डंडे से पिटाई कर सिर फोड़ दिया। थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि अभय यादव व प्रदीप यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।