दूसरे के नाम से दर्ज लाइसेंसी बंदूक संग पूर्व प्रधान गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस ने करंडा थाना क्षेत्र के बासूचक मोड़ से स्थानीय गांव निवासी मनोज कुमार सिंह को एक अदद दोनाली बंदूक व कारतूस संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी हरिनारायण शुक्ला ने शुक्रवार की रात लगभग दस बजे पहाड़पुर रोड के बासूचक मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में दोनाली बंदूक लिए खड़े अभियुक्त को घेरकर दबोच लिया। पूछताछ पर पता चला कि बंदूक लाइसेंसी है, जो प्रदीप सिंह ग्राम कैथवलिया थाना सैदपुर के नाम से दर्ज है।
जिसे अभियुक्त लेकर चलता है। थाना प्रभारी हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि अभियुक्त ग्राम सभा बासूचक का पूर्व प्रधान है। जिसके नाम से पूर्व में एक राइफल व पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कर जमा करा लिया गया था। दूसरे की लाइसेंसी बंदूक कैसे आई इसकी जांच की जा रही है।