Today Breaking News

वनवासी और पुलिस में भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मी सहित 20 घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पांडेय मोड़ तिराहा के पास रविवार की रात 12 बजे वनवासी मजदूरों और पुलिस के बीच विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ। वनवासी मजदूर की पिटाई से आक्रोशित भैदपुर के वनवासी बस्ती की भीड़ ने पुलिस जीप पर हमला बोल दिया। हमले में चार सिपाही घायल हो गए। पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान बस्ती के तीन मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दर्जनभर महिला-पुरुष को भी चोटें आईं हैं। कई थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने रात्रि में ही पूरी बस्ती में तलाशी अभियान चलाकर छह महिलाओं और 20 पुरुषों को गिरफ्तार किया।

रविवार की मध्यरात्रि में पांडेय मोड़ तिराहा पर समीप में स्थित भैदपुर के वनवासी बस्ती निवासी टेलहु, नंदलाल, लखेंद्र बैठे थे। पुलिस का कहना है कि तीनों गांजा पी रहे थे, जबकि मजदूरों का कहना था कि वह रात्रि में ट्रक से बालू उतारने की मजदूरी करते हैं। वह बालू उतारने के बाद आपस में मजदूरी बांट रहे थे। वहां पिकेट पर तैनात आरक्षी अंकित कुमार व प्रकाश का मजदूरों से विवाद हो गया।

इस दौरान एक सिपाही ने मजदूर की बेलचा से पिटाई कर दी। फिर मजदूर ने भी सिपाही पर पलटवार कर दिया। मजदूर की पिटाई सुनकर बस्ती के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। उधर, सिपाही की सूचना पर थाने की जीप से आरक्षी अमरजीत यादव, रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पहुंचे। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ना चाहा तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

पथराव की सूचना क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण व कोतवाल संपूर्णानंद राय मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद सर्किल की दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर, नगसर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। उधर, भारी संख्या में पुलिस को देख वनवासी भाग गए। पथराव में सिपाही अमरदीप यादव, रंजीत कुमार, अंकित कुमार व राकेश सिंह घायल हो गए। पुलिस की पिटाई से कंचन कुमार, लखेंद्र, पप्पू वनवासी भी गंभीर घायल हो गए।

इसके अलावा कई महिला-पुरुष को चोटें आई हैं। घायल पुलिसकर्मी और वनवासियों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद पुलिस बस्ती से छह महिलाओं व 20 पुरुषों को पकड़कर कोतवाली ले आई, जहां से पुलिसलाइन भेज दिया गया। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया।

रात्रि चार युवक गांजा पी रहे थे, जिसे पकड़ने पहुंचे सिपाही पर बेलचा से हमला कर दिया। वह गजेड़ी थे और कुछ भी वारदात कर सकते थे। बस्ती के पुरुष व महिलाओं ने भी पुलिस पर पथराव किया। पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और गाड़ी का शीशा टूट गया है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।- रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक।

'