Today Breaking News

परमात्मा में अनुराग रखने से ही भक्ति मिलती : भवानी नंदन यति महाराज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां क्षेत्र के सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में प्रवचन के दौरान महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने बताया कि बड़े भाग्य से संतों का पादुर्य भाव धरा पर होते हैं। 

उनके दर्शन मात्र से अच्छे विचारों का सृजन होता है। उनके उपदेशों का समाज में प्रयोग करने से प्राणी को मानव कहलाने की श्रेणी प्रदान भी कराता है। क्योंकि उनके अंदर अहंकार लोलुपता के साथ ही भक्ति मार्ग तथा कर्म मार्ग की विशेषता विद्यता होती है।

उन्होंने यह भी बताया कि सुख की खोज में कष्ट से गुजरना पड़ता है। परमात्मा में अनुराग रखने पर ही भक्ति मिलती है। संतों की सेवा कभी निरर्थक नहीं जाती। उन्होंने मानस के तमाम चौपाइयों का उदाहरण देते हुए बताया कि हमें ऐसे ग्रंथों के उपदेशों का अनुकरण करके तथा कर्म क्षेत्र में प्रयोग करके संतों के चरणों में अपने को धाराप्रवाह के रूप मे होना चाहिए।

'