Today Breaking News

गाजीपुर में पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़, अफरातफरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भदौरा क्षेत्र में पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि की आशंका के चलते बुधवार को पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान रोजमर्रा के मुकाबले पांच गुना डीजल की बिक्री हुई। उधर, इस बीच पहले तेल लेने को लेकर आपस में कहासुनी भी हुई।

बुधवार को पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि की आशंका के चलते पेट्रोल पंपों पर लोगों की तेल लेने के लिए लंबी लाइन लगी रही। ताड़ीघाट - बारा मार्ग स्थित जय महादेव फिलिग स्टेशन के मालिक अशोक वर्मा ने बताया कि आए दिन करीब पांच हजार लीटर डीजल बिकता था, लेकिन बुधवार को 18 हजार लीटर तेल की बिक्री हुई। हालांकि, यह अफवाह है। 

वहीं, भदौरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन नरेंद्र ने बताया कि डीजल - पेट्रोल के दामों में वृद्धि की आशंका के चलते पांच गुना तेल की बिक्री बढ़ गई है। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर तेल पहले लेने के लिए आपस में कहासुनी भी हुई। लोग बड़ी - बड़ी केन में तेल भरवाते नजर आए। पेट्रोल लेने के लिए लोगों की कम भीड़ थी। वहीं, कुछ पेट्रोल पंप पर डीजल भी खत्म हो गया।

'