आपरेशन कायाकल्प के अधूरे कामों पर डीएम की बीईओ को फटकार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा रायफल क्लब में शनिवार को करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पिछले सभी कार्यों का रिव्यू लिया। इस दौरान चुनाव के समय छूटे हुए सभी कार्यों के लक्ष्य के सापेक्ष कितना काम हुआ है, जो भी कार्य बाकी है उसे जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिया।
इस दौरान विद्यालयों में आरपेशन कायाकल्प, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास व अन्य शासन की विकास परक योजनाओं पर बिदुवार पूछताछ की। आपरेशन कायाकल्प में कम प्रगति पर सभी बीईओ को फटकार लगाई। प्रत्येक विद्यालय के एक-एक बिदू का रिव्यू करते हुए एक अभियान चलाकर 15 अप्रैल के भीतर सौ फीसद प्रगति सुनिश्चित करने को कहा।
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति देवकली मे 600, बिरनों में 500 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण नहीं हुए है। करंडा में 54 फीसद ही निर्माण कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त करते अभियान चलाकर शौचालय के निर्माण कार्य कराने को कहा।
समीक्षा के दौरान आपरेशन कायाकल्प योजना में भेजी गई सूचना व प्रस्तुत सूचना में अंतर होने के कारण पंचायती विभाग एवं विकास खंड अधिकारियों को गूगल शीट पर डाटा मिलान कर सही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी सूचना गूगल शीट पर भरी जाएंगी वही मान्य होंगी। ग्राम पंचायतों में बनाए जाने वाले पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में कम प्रगति वाले विकास खंड अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
जहां धनाभाव की स्थिति है वहां धन आवंटन के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया। जहां निर्माण हो चुके हैं उसका जियो टैगिग अवश्य कराया जाए। सामुदायिक शौचालयों का प्रचार-प्रसार भी हो जिससे लोगों को पता चले तथा उसका उपयोग हो। सामुदायिक शौचालयों पर कहीं ताला बंद होने की सूचना प्रकाश में आ रहा है यह कत्तई क्षम्य नहीं है। सामुदायिक शौचालय का निर्माण लोगों के उपयोग के लिए हुआ है।
2020-2021 तथा 2021-22 के प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास के निर्माण की समीक्षा की। इसमें वर्ष 2020-21 प्रधानमंत्री आवास में जखनिया, मनिहारी, कासिमाबाद, बाराचावर, सैदपुर, भांवरकोल तथा मुख्यमंत्री आवास में सैदपुर, कासिमाबाद, जखनिया, बिरनो, भांवरकोल में प्रगति खराब पाई गई। वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास में कासिमाबाद, बाराचवर, मनिहारी, मरदह भांवरकोल तथा मुख्यमंत्री आवास में सैदपुर, कासिमाबाद, बाराचवर, रेवतीपुर की खराब प्रगति पर नाराजगी जताई। जनपद में छुट्टा पशुओं के संरक्षित किए जाने तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे धूम रहे छुटटा पशुओं को पकड़कर गो-आश्रय स्थल मे संरक्षित तथा जनपद में बनाए जा रहे पशुबाड़ा की जानकारी ली।
इसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसके रावत ने बताया कि जनपद में 103 पशुबाड़ा बनाया जाना है, जिसमें 24 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए एक सप्ताह मे निर्माण कराने तथा पशुबाड़े में वृक्षारोपरण का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इस लिए पशुओं के चारे, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पशु चिकित्सक समय-समय पर पशुओं की जांच करते रहेंगे, कोई भी पशु भूख, प्यास से मरने न पाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, पीडीडीआरडीए बाल गोविद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, सभी खंड विकास अधिकारी, बीईओ, ईओ लालचंद सरोज व जनपदस्तरीय अधिकारी शामिल रहे।