आर्मी जवान सुनील यादव शहीद, गांव में पसरा सन्नाटा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भुड़कड़ा कोतवाली के शिवरामपुर गांव में आर्मी के जवान सुनील यादव (27) की मौत की खबर मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। सुनील यादव 2012 में एएससीएमटीसी कोर हिमाचल में भर्ती हुए थे। इनका आर्मी के दिल्ली मुख्य कार्यालय से इजराइल जाने के लिए चयन किया गया था, कुछ ही दिनों में जाने वाले थे। सुनील यादव घर से एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर दिल्ली गए थे। सोमवार को उसका पार्थिव शरीर पैतृक गांव शिवरामपुर पहुंचेगा।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ही अचानक उनके स्वास्थ्य में शिकायत होने पर इलाज के लिए दिल्ली में आर्मी के आरआर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मौत कैसे हुई यह जानकारी अभी नहीं हो सकी है। पिता भजन यादव और जवान की पत्नी रोशनी देवी को दिल्ली आर्मी कार्यालय बुलाया गया है। इनके पिता भजन यादव भी आर्मी से 2016 में सेवानिवृत्त होकर घर पर खेती का काम देखते थे।
दो भाइयों में यह छोटे थे। इनके दो पुत्र हैं जिसके इलाज के लिए पत्नी रोशनी देवी लखनऊ गई थी। पत्नी वाराणसी में अपने दोनों बेटों को रखकर पढ़ाती थी। मौत की खबर मिलते ही गांव के काफी संख्या में लोग सुनील के दरवाजे पर पहुंच गए। पिता भजन यादव व भाई अनिल यादव का रो-रोकर बुरा हाल है।