गाजीपुर में 12 से 14 वर्ष तक के 752 किशोरों को लगी वैक्सीन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में 12 से 14 वर्ष तक के किशोरों का कोविड-19 टीकाकरण बुधवार से शुरू हो गया। किशोर अपने अभिभावकों के साथ उत्साह संग टीका लगवाने सेंटर पर पहुंचे। पहले दिन गाजीपुर जिला अस्पताल और मुहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर पर इसका शुभारंभ किया गया। होली के बाद पूरे जिले में लगाया जाएगा। गाजीपुर जिले में 12 से 14 वर्ष तक के 1.53 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले दिन 752 बच्चों को टीका लगाया गया।
गाजीपुर जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज के प्रिसिपल डा. आनंद मिश्रा और मुहम्मदाबाद के ट्रामा सेंटर पर सीएचओ आराधना कुशवाहा ने टीकाकरण कैंप का शुभारंभ किया। गाजीपुर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के लिए जनपद का लक्ष्य 1.53 लाख रखा गया है।
इसके तहत बुधवार से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया।। जनपद के जिला अस्पताल में एक निजी विद्यालय के करीब 40 छात्रों के साथ ही कुछ अन्य इस आयु वर्ग के युवाओं ने अपना टीकाकरण कराया। उसके पश्चात उन्हें आधे घंटे तक रोका रहा गया ताकि इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो तो उनका उपचार किया जा सके।
हालांकि किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि मुहमदाबाद के ट्रामा सेंटर पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सीएचओ आराधना कुशवाहा के द्वारा किया गया। यहां पर भी 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों ने अपना टीकाकरण कराने में उत्साह दिखाया।
घर पहुंचने के बाद उनके परिजनों से फोन के माध्यम से बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई, जिस पर परिजनों ने संतुष्टि व्यक्त की। आगे बताया कि मुहम्मदाबाद ब्लाक का लक्ष्य 10994 है, जिसे राज्य एवं जिला स्तर से प्राप्त निर्देश पर माइक्रोप्लान के अनुसार सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कैंप लगाकर लक्षित सभी बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित कर दिया जाएगा। साथ ही 28 दिनों के पश्चात इन्हें दूसरा डोज भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके वर्मा, डा. डीपी सिन्हा, डा. राजेश सिंह, बीपीएम संजीव गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।