Today Breaking News

बिहार से आने वाले लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से वसूला 2 लाख 20 हजार जुर्माना - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार से आने वाले लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर संभागीय परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी-बिहार सीमा पर स्थित बारा में बुधवार को पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज ने कार्रवाई करते हुए दो लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

बुधवार को पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज ने यूपी-बिहार सीमा पर ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ चेकिग अभियान चलाया। सीमा पर खड़े आधा दर्जन लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए दो लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया। 

पीटीओ की कार्रवाई से ओवरलोड ट्रकों के संचालकों के साथ बालू माफिया में खलबली मची है। पीटीओ को देख चालक ट्रकों को कर्मनाशा पुल के दूसरी तरफ छोड़कर फरार हो गए। पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ओवरलोड वाहनों का आवागमन कतई नहीं होने दिया जाएगा। इधर, पीटीओ की चेकिग की खबर लगते ही चालकों ने ट्रकों को बिहार सीमा पर ही रोक दिया।

'