Today Breaking News

चेकिंग में 135 पकड़े गए बिना टिकट, 51 हजार 840 रूपये वसूला - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी जंगबाहादुर राम के नेतृत्व में वाराणसी को केंद्र बिदु बनाकर गुरुवार को वाराणसी सिटी-औड़िहार खंड व औड़िहार-बलिया खंड पर बस रेड तथा सघन टिकट चेकिग अभियान चलाया गया। 

इस दौरान टिकट जांच टीम के सदस्यों द्वारा गोरखपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर, बलिया-वाराणसी पैसेंजर, दादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, साबरमती, इंटरसिटी एक्सप्रेस में सघन टिकट चेकिग की गई। 

जिसमें 26 बिना टिकट लोगों को जुर्माना न अदा करने के कारण टीटी एवं आरपीएफ की टीम ने पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इसी क्रम में जांच टीम द्वारा कुल 135 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से पेनाल्टी एवं अतिरिक्त अर्थदंड के रूप में कुल 51 हजार 840 रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

'