Today Breaking News

Ghazipur News: शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की 1 करोड़ 15 लाख की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur News: गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर स्थित शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की एक करोड़ 15 लाख की 0.2020 हेक्टेयर भूमि को जिला प्रशासन ने बुधवार को कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है। शिक्षा माफिया कुशवाहा गैंग के अब तक 25 करोड़ 21 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन निवासी शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ वर्ष 2016 में सामूहिक नकल कराने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे में जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को मुनादी के बीच सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में महेंद्र कुशवाह की भूमि कुर्क की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात थी।

इससे पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई

शिक्षा माफिया कुशवाहा गैंग के खिलाफ अब 25 करोड़ 21 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। बीते वर्ष 30 नवंबर को महेंद्र कुशवाहा की चार करोड़ 79 लाख की 0.3098 हेक्टेयर भूमि व निर्मित भवन को कुर्क कर दिया था। शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाह पर गैंग बनाकर नकल कराने और पेपर आउट कराने का आरोप है। इससे पूर्व रघुनाथपुर छावनी लाइन स्थित शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा के छह करोड़ 96 लाख की संपत्ति कुर्क की गई थी। वहीं गैंग लीडर पारस कुशवाहा के 12 करोड़ 31 लाख की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाह की एक करोड़ 15 लाख रुपये की 0.2020 हेक्टेयर भूमि को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है। अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।- अनिरूद्ध सिंह, सदर एसडीएम।

'