Today Breaking News

Ghazipur MLC Chunav 2022: गाजीपुर में BJP प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल को हराना सपा के लिए बना प्रतिष्ठा का सवाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur MLC Chunav 2022: गाजीपुर एमएलसी चुनाव में सियासी उठापटक लगातार जारी है। एक तरफ जहां सत्ताधारी दल के वर्तमान एमएलसी भाजपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी खेमे में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पूर्व में घोषित सपा प्रत्याशी के भाजपा प्रत्याशी के सामने समर्पण कर देने के बाद से ही समाजवादी पार्टी अपने दल के कई नेताओं की बगावत को झेलती दिख रही है।

Ghazipur MLC Chunav 2022

चुनाव जीतने की कवायद

पूर्व में सपा द्वारा घोषित उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ला के नामांकन वापस लेने के बाद पार्टी ने भले ही निर्दल प्रत्याशी मदन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हो। लेकिन बागी तेवरों के बीच चुनाव जीतने की कवायद कितनी मजबूत है यह परिणाम ही बताएंगे। बावजूद इसके सपा दिग्गज हर हाल में जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल वर्तमान एमएलसी भी है और लंबे समय से ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच अपनी पैठ बनाते चले आ रहे है।

प्रतिष्ठा का सवाल

ऐसे में समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के सभी सातों विधानसभाओं के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी को विजयश्री दिलाना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। जबकि कई सपा नेता भाजपा प्रत्याशी के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हुए बगावत कर चुके हैं, जिन्हें समाजवादी पार्टी हाईकमान ने अनुशासनहीनता में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल के आदेश पर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र विधानपरिषद के चुनाव में सपा का विरोध करने के आरोप में चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसमें उपेंद्र यादव प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख देवकली, विजय यादव पूर्व प्रमुख मरदह, रमेश यादव राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी व कैलाश सिंह पूर्व विधान परिषद सदस्य शामिल है।


'