Ghazipur Election Result 2022 : गाजीपुर में 7 सीटों के लिए मतगणना जारी, मुहम्मदाबाद से सुहैब अंसारी आगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Election Result 2022: विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। जिले की 7 विधानसभाओं के लिए मतदाताओं ने 7 मार्च को मतदान किया था। सुबह मतगणना का रुझान शुरू होने के साथ ही यूपी में सरकार बनाने की गुणा गणित जारी है। इस बार जिले में 59.12 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उम्मीद है कि रात आठ बजे तक सदर, जहूराबाद, मुहम्मदाबाद, जंगीपुर, जमानियां, सैदपुर व जखनियां विधानसभा सीटों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।-
- मुहम्मदाबाद में भाजपा की अलका राय 1955, सपा के सुहैब अंसारी 2934 मत।
- गाजीपुर में सुबह 9: 45 बजे जमानिया से सपा के ओमप्रकाश सिंह- 3674 भाजपा - 2418, बसपा को 924 मत।
जिले में मंत्री संगीता बलवंत का सदर, जहूराबाद से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुहम्मदाबाद से मुख्तार अंसारी का भतीजा सुहेब अंसारी व जमानियां से सपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की सीटों का परिणाम चर्चा में है। पिछली बार सदर से संगीता बलवंत, जहूराबाद से भाजपा गठबंधन से ओमप्रकाश राजभर, मुहम्मदाबाद से भाजपा की अलका राय व जमानियां से भाजपा की सुनीता सिंह ने जीत हासिल की थी। सुबह से ही जंगीपुर मंडी समिति में बने मतगणना स्थल पर काउंटिंग टीमों के साथ विभिन्न दलों के मतगणना एजेंटों ने भी पहुंचकर अपने दलों के लिए परिणाम नोट करना शुरू कर दिया।
गाजीपुर में मतगणना के दौरान 399 कर्मचारी शामिल किए गए हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी, पैरा मिलिट्री फोर्स और यूपी पुूलिस के जवान तैनात हैं। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद सीट की सबसे अधिक 35 राउंड की मतगणना होगी। वहीं सबसे कम सदर की 28 राउंड की मतगणना चलेगी। आठ बजते ही सबसे पहले डाक से प्राप्त मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी गई। जिले में धारा 144 लागू होने के साथ ही मतगणना स्थल पर भारी फोर्स की तैनाती सुरक्षा कारणों से की गई है।