Today Breaking News

आज शाम 5 बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहा चुनावी प्रचार आज शनिवार की शाम पांच बजे से बंद हो जाएगा। अब प्रत्याशी या समर्थक डोर-टू-डोर संपर्क कर सकेंगे। वाहनों व लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होगा। इस बार सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गांव-गांव घर-घर संपर्क किया जा सकेगा। इस दौरान स्टेटिक सर्विलांस व उड़नदस्ता टीम निगरानी रखेगी। आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार आज शाम पांच बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा, अगर कोई उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई होगी।

मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश

आयोग के निर्देश के क्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि मतदान दिवस साम मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी मतदान केंद्रों को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया है। मतदान के समय में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

'