कासिमाबाद में तैनात चुनाव अधिकारी के EVM बदलने का आडियो वायरल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सोशल मीडिया पर गाजीपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में बूथ पर ईवीएम बदलने की बातचीत का एक आडियो खूब वायरल हो रहा है। आडियो में बात करने वाला अपने आप को कासिमाबाद में तैनात पीठासीन अधिकारी बता रहा है। हालांकि यह आडियो किसकी और कब की है, इसमें कितनी सत्यता है, यह अभी तक पुष्ट नहीं हो सका है। इसी आडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति को संज्ञान लेने के साथ ही उसे सुरक्षा देने की मांग की है। कासिमाबाद, जहूराबाद विधानसभा की तहसील है।
वायरल आडियो में वह बता रहा है कि बूथ पर ही ईवीएम को बदल दिया गया। दूसरा व्यक्ति पूछा कि आपने किसी को बताया क्यों नहीं। इस पर बोल रहा है कि एसओ से पहले बताया था, वह धमकाने लगे कि नौकरी भी जाएगी और जेल भी चले जाओगे। वायरल आडियो में तथाकथिक चुनाव अधिकारी बता रहा है कि मैं भाजपा का सपोर्टर नहीं हूं। सपा का सपोर्टर हूं। जैसे माहौल है कि सपा की सरकार आनी चाहिए, लेकिन अब नहीं आएगी। वह यह भी दावा कर रहा है कि बिहार में भी इसी तरह किया गया।
अखिलेश यादव के ट्वीट करने के बाद मामला काफी तुल पकड़ लिया है।
कासिमाबाद एसडीएम कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। ईवीएम बदलने का आरोप निराधार है।