परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 22 से 26 मार्च तक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत वर्ग एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा 22 मार्च से शुरू हो रही है, जो आगामी 26 मार्च तक चलेगी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से समय सारणी जारी कर दी गई है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय अनिल सिंह व जिला समंवयक प्रशिक्षण भोला विश्वकर्मा ने बताया कि कक्षा एक छात्र-छात्राओं की केवल मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वहीं कक्षा दो व तीन के लिए मौखिक व लिखित दोनों परीक्षा होगी। कक्षा चार व पांच के लिए आयोजित लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 70 व 30 प्रतिशत होगा। कक्षा छह से आठ तक केवल लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। निर्देश के मुताबिक परीक्षा का मूल्यांकन व परीक्षाफल 28 से 30 मार्च के बीच तैयार कर लेना है। परीक्षा परिणाम परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के बीच 31 मार्च को समारोह पूर्वक प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा की टेबुलेशन रजिस्टर व परीक्षा पंजिका स्थायी अभिलेख के रूप में विद्यालयों में ही सुरक्षित रखा जाएगा।
कब है किस विषय की परीक्षा
परीक्षा के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार 22 मार्च को पहले दिन हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 10 से 12 बजे तक लिखित जबकि दोपहर एक से तीन बजे तक मौखिक परीक्षा होगी। वहीं वर्ग छह से आठ तक के लिए खेल एवं स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित मौखिक परीक्षा होगी। 23 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक गणित की लिखित परीक्षा जबकि दोपहर एक से तीन बजे मौखिक परीक्षा होगी। वहीं कक्षा एक के लिए अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा तथा कक्षा छह से आठ के लिए संस्कृत व उर्दू की मौखिक परीक्षा होगी। 24 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे कक्षा दो के लिए अंग्रेजी लिखित, कक्षा तीन से पांच तक संस्कृत व उर्दू लिखित तथा कक्षा छह से आठ के लिए विज्ञान की लिखित परीक्षा होगी।
वहीं दोपहर एक से तीन बजे तक मौखिक परीक्षा में कक्षा एक लिए गणित, दो के लिए अंग्रेजी, कक्षा तीन से पांच तक संस्कृत व उर्दू तथा कक्षा छह से आठ के लिए पर्यावरण अध्यन की मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 मार्च को कक्षा तीन से आठ तक अंग्रेजी की लिखित तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा होगी। 26 मार्च को कक्षा तीन से पांच तक प्रथम पाली में हमारा परिवेश तथा कक्षा छह से आठ के लिए सामाजिक विषय की लिखित परीक्षा, वहीं द्वितीय पाली में कक्षा तीन से पांच हमारा परिवेश तथा कक्षा छह से आठ तक स्काउट गाइड की मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।