आज से शुरू होगी परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. परिषदीय विद्यालयों और कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा-एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। ये परीक्षाएं 22 से 26 मार्च तक दो पालियों में होंगी। परीक्षा में में गाजीपुर तीन लाख 392 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाफल 31 मार्च को बांटा जाएगा।
गाजीपुर जनपद के 2269 परिषदीय व 14 कस्तूरबा विद्यालयों में परीक्षा कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। कोरोना के कारण दो वर्ष से परीक्षाएं नहीं करायी जा रहीं थी। शासन के आदेश पर छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया था। अब शैक्षिक सत्र 2021-22 में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा कराने के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से को खंड शिक्षा अधिकारी प्रश्नपत्रों का विद्यालय स्तर पर वितरण करा दिया गया है। 22 से 26 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं होंगी। परीक्षा पूरी होने के बाद 28 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
31 मार्च को परीक्षाफल घोषित कर छात्रों में रिजल्ट वितरण किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि कक्षा दो एवं तीन में 50-50 प्रतिशत की लिखित एवं मौखिक परीक्षा होगी, जबकि कक्षा चार एवं पांच में 70 प्रतिशत लिखित एवं 30 प्रतिशत मौखिक परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा छह से आठ तक में केवल लिखित परीक्षा होगी। परिषदीय विद्यालयों में निर्धारित तिथि पर परीक्षा संपन्न करायी जाएगी और रिजल्ट वितरित कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।