Today Breaking News

बलिया में मतगणना स्थल पर वाहन का प्रवेश, भड़के सपाई, गाड़ी में EVM हाेने का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. शहर के मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल पर बोलेरो वाहन के प्रवेश करने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए। सैकड़ों कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जो गाड़ी अंदर प्रवेश कर रही है, उसके अंदर ईवीएम है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व एसपी राजकरन नैय्यर ने वाहन का फाटक खोल कर देखा तो उसके अंदर लैपटॉप व अन्य उपकरण मिले।

जिलाधिकारी का कहना है कि लैपटाप मतगणना कार्य में लगाए जाने के लिए अंदर जा रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लैपटॉप संदिग्ध हैं। गाड़ी के आगे और पीछे दोनों जगह अलग-अलग नंबर दिए गए हैं। गाड़ी पर भाजपा का लोगो लगा हुआ था। सपा के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल के अलावा कई सपा नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ता गाड़ी को अंदर नहीं भेजने को लेकर बवाल किए। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। एसडीएम सर्वेश यादव और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर हैं, वह सपा कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटे हुए हैं।

ईवीएम बदलने का झूठ फैला रही सपा : सुरेंद्र

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर विधायक व विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सपा वाले झूठे हैं। वह बिना किसी कारण ईवीएम पर रोना रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम बदलना होता तो जब सपा की सरकार थी तो वह क्यों नहीं बदल लिए। झारखंड में, दिल्ली में, पंजाब में बीजेपी क्यों नहीं ईवीएम बदल ली। भाजपा से दूरी के बाबत उनका कहना था कि मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई शिकायत नहीं है। मेरी शिकायत बलिया के बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से है। जिनके कहने पर गृहमंत्री अमित शाह ने उनका टिकट काट दिया।

'