यूपी में बीजेपी ने 102 मिनट में छुआ बहुमत का आंकड़ा, 219 सीटों पर आगे, सपा को 100 पर बढ़त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। भाजपा को 219 सीटों के पार पहुंच गई, सपा 100 पर है। समाजवादी पार्टी के आजम खां आगे चल रहे हैं। भाजपा पूर्वांचल और अवध में आगे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसे सपा से कड़ी टक्कर मिल रही है।
बिजनौर में आठों विधानसभा की मतगणना जारी
बिजनौर के सेंट्रल वेयरहाउस में जनपद की आठों विधानसभा की मतगणना जारी है । मतगणना कर्मी जहां मतगणना में लगे हैं वहीं जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कमान संभाल रखी है और लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा पत्रकारों को मतगणना स्थल पर लेकर गए तथा सारी व्यवस्था दिखाई।मतगणना में आरक्षित पंडाल बनाए गए हैं। सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल पर मौजूद हैं। वहीं, मथुरा में मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी पहुंचे
बिजनौर में भाजपा आगे
बिजनौर में पहला रुझान बढ़ापुर सीट का आया है। बढ़ापुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी 3654 वोटों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में 5355 वोट भाजपा प्रत्याशी सुशांत सिंह को मिले हैं, सपा प्रत्याशी को 1701 वोट मिले हैं। फ़िरोज़ाबाद सीट से भाजपा के मनीष असीजा आगे चल रहे है। अयोध्या में टेबल नम्बर 8 पर दर्ज मतों से 17 वोट अधिक निकले। इस पर सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे ने आपत्ति दर्ज कराई है।
शहर दक्षिणी से सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित आगे
वाराणसी में पोस्टल बैलेट में शहर दक्षिणी से सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित आगे चल रहे हैं। शिवपुर से भाजपा के अनिल राजभर आगे चल रहे हैं। पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे हैं। कैंट से सौरभ श्रीवास्तव आगे। उत्तरी से रविन्द्र जायसवाल आगे। रोहनिया से अपना दल के डॉक्टर सुनील पटेल आगे चल रहे हैं।
गेट पर सख्त तलाशी, मोबाइल जमा कराए बाहर
फिरोजाबाद में मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं एजेंट को तलाशी के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया। कार्मिकों के मोबाइल फोन भी बाहर ही जमा कराए गए। इस दौरान यहां पर सख्त व्यवस्थाएं रही। शिकोहाबाद मंडी समिति में सुबह 7 बजे से ही प्रत्याशियो और उनके एजेंट्स का पहुंचना शुरू हो गए। इनके वाहनों को मंडी समिति से दूर खड़ा कराया गया। गेट पर एजेंट्स की तलाशी ली गई। मतगणना कार्मिकों के मोबाइल भी बाहर ही जमा कराए गए। इसके लिए बाहर कर्मचारियो की विधानसभावार ड्यूटी लगाई गई थी।
अंदर भी ली गई तलाशी
वहीं मुख्य गेट पर तलाशी के बाद अंदर भी कार्मिकों की तलाशी ली गई। हर विधानसभा पांडाल में जाने के लिए बनाए गए गेट पर भी पुलिस कर्मी तैनात थे, जो हर कार्मिक की तलाशी ले रहे थे।
भाजपा के योगेश धामा आरएलडी के अहमद हमीद से आगे
बागपत के बड़ौत विधानसभा में पोस्टल बैलट की गिनती ने भाजपा के कृष्णपाल मलिक आरएलडी के जयवीर सिंह से आगे हैं। छपरौली विधानसभा पर बीजेपी के सहेंद्र सिंह पोस्टल बैलट की गिनती में आरएलडी के अजय कुमार से आगे चल रहे हैं । बागपत विधानसभा सीट पर बीजेपी के योगेश धामा पोस्टल बैलट की गिनती में आरएलडी के अहमद हमीद से आगे चल रहे हैं।
भदोही जिले में पोस्टल बैलेट के रुझान में सपा आगे
भदोही जिले में पोस्टल बैलेट के रुझान में तीनों सीट पर सपा आगे है। नंद गोपाल गुप्ता नंदी, रिचा सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह मतगणना स्थल पर पहुंचे। उन्नाव में पोस्टल बैलेट की गिनती में 2 पर सपा तो 4 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।
आप प्रत्याशी राजेंद्र खोखर ने किया हंगामा
बागपत की छपरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र खोखर ने हंगामा कर दिया। बगैर पास के चुनाव संचालन केंद्र में पुलिस द्वारा एंट्री करने से मना करने पर उन्होंने हंगामा किया। हालांकि बाद में पास दिखाने पर उन्हें अंदर जाने दिया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा-फिर बनने जा रही भाजपा की सरकार
बरेली में पूर्व केंद्र मंत्री संतोष गंगवार मतगणना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सभी नौ विधानसभा सीट पर परिणाम पक्ष में आने का दावा किया। सबसे पहले पोस्टल बैलट के मतों की गणना हुई। करीब 7592 (80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग और सर्विस वालों ने) बैलट से मतदान हुआ था।
ललितपुर और झांसी में मतगणना जारी
ललितपुर में अमरपुर मंडी स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। झांसी में पोस्टल बैलट की गणना में चारों विधानसभाओं सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना रखी है। अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा में भाजपा के अनूप वाल्मीकि 4478 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। बसपा की चारु केन 2750 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं। बरौली सीट पर 10000 वोटों से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह आगे चल रहे हैं। जिले की कोल सीट पर भी भाजपा आगे है। लखीमपुर खीरी की पलिया और निघासन में भाजपा आगे चल रही है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अतरौली में प्रत्याशी संदीप सिंह मतगणना स्थल पहुंचे। जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना स्थल के गेट पर एजेंटों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पीछे चल रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य भी पीछे चल रहे हैं।
लोनी से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी विधानसभा में चुनाव अभिकर्ताओं से जानकारी ली। वहीं, राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि जातिवाद की राजनीति खत्म हुई, ऐसी पार्टियों को फिर से अपनी रणनीति पर विचार करना होगा। जनता विकास और राष्ट्रवाद चाहती है।
गाज़ियाबाद में पहले चक्र की गिनती में भाजपा के अतुल गर्ग आगे। दूसरे स्थान पर बसपा के केके शुक्ला हैं, अकबरपुर बहरामपुर बूथ पर अतुल को 356 वोट मिले हैं, सपा के विशाल वर्मा दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। उन्हें को 59 वोट मिले हैं। पहले चक्र में 14 बूथों पर पड़े मतों की गिनती चल रही है।
हरसांव पुलिस लाइन और गोविंदपुरम पुलिस चौकी पर बेरिकेडिंग की गई है, आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
गाजियबाद में पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना जारी
गाजियबाद में पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना 8 बजे से जारी है। पहले पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े मतों की गिनती हुई। इसके बाद ईवीएम से पड़े मतों की गिनती जारी है। जिले की पांच विधानसभा सीटों में गाज़ियाबाद, मुरादनगर, लोनी, साहिबाबाद और मोदीनगर के 3383 बूथों पर पहले चरण में 10 फरवरी को 1534504 मतदाताओं ने वोट डाले थे। यहां 54.92 फीसदी वोटिंग हुई है। पांचों सीटों पर कुल 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
ईवीएम की गणना हुई शुरू
बदायूं में मंडी समिति में पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। मंडी समिति परिसर में प्रत्याशी व उनके एजेंट पहुंच गए हैं। पोस्टल बैलेट से मतगणना हुई। इसके साथ ही ईवीएम से गणना शुरू हुई। गेट से अंदर तक कड़ी सुरक्षा है।