योगी के शपथ समारोह के साक्षी बनेंगे गाजीपुर जिले के 800 भाजपाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जिले के करीब आठ सौ भाजपा कार्यकर्ता साक्षी बनेंगे। सातों विधानसभा से 14 बसें और 60 से अधिक चार पहिया वाहनों से कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
इसके लिए बकायदा कलक्ट्रेट से पास जारी किए गए हैं। भाजपा के प्रदेश हाईकमान से प्रत्येक शक्तिपीठ से एक पदाधिकारी के शपथ समारोह में सम्मिलित कराने का निर्देश है। जिले में 575 शक्तिकेंद्र हैं। वैसे प्रत्येक विधानसभा से एक सौ पदाधिकारी व कार्यकर्ता को ले जाने की तैयारी थी, लेकिन इससे अधिक लोग जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि जिले से आठ सौ लोग शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित होने जा जे रहे हैं।
योगी के शपथ समारोह को यादगार बनाने में जुटी भाजपा
खानपुर क्षेत्र के भाजपा नेताओं अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं किए हैं। शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी सेक्टर मंडल और जिला पदाधिकारी लखनऊ के लिए निकल चुके हैं। यहां भी वरिष्ठ और युवा नेताओं के साथ समर्थकों ने इस उत्सव को शानदार ढंग से मनाने की तैयारी है।
मौधा के गौशाला में गोभोज के साथ बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव मंदिर में भव्य दिव्य आरती का आयोजन किया गया है। सिधौना के सिधेश्वर धाम में सुंदरकांड पाठ के साथ गौरी पर्णकुटी पर दो घंटे का अनवरत हरिकीर्तन का प्रबंध है।
गोपालपुर अनौनी और बेलहरी खानपुर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में मिष्ठान वितरण के साथ तरायें और बहुरा में बाल भोज आयोजित किया गया है। भुजहुआ करमपुर रामपुर उचौरी के मंदिर में मिन्नत के प्रसाद वितरण का व्यवस्था है। वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश पाठक बताते हैं कि वैसे तो सभी लोग इन ऐतिहासिक दृश्य को टीवी पर देखना चाहते हैं परंतु शपथ ग्रहण के दौरान सभी देवालयों और बाजारों में उत्सव का माहौल बनाए रखने का इंतजाम किया है।