दुल्लहपुर में होली की पार्टी कर खुला छोड़ गये डाकघर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर डाकघर (Dullahapur Post Office) में बड़ी घटना होते-होते बच गयी। ग्रामीणों की सूझबूझ से डाकघर का खजाना बच गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को डाकघर साढ़े पांच बजे तक खुला रहा। इसमें डाकघर के प्रबंधक व कर्मचारी की जमकर होली की दावत चली।
इसके बाद यह हुआ कि साढ़े पांच बजे के बाद सभी लोग कार्यालय को जैसे-तैसे छोड़कर चले गये। इसमें कैश व डाकघर इसी तरह खुला रहा। रात 10:00 बजे के करीब ग्रामीणों की नजर डाकघर के खुले दरवाजे पर पड़ी, तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा को दी गयी।
जहां तत्काल 112 पीआरडी की दोनों वाहन, एसओ सहित पुलिस फोर्स पहुंच गयी। जब डाकघर में पुलिस की मोबाइल टीम अंदर गयी, तो कैश व कम्प्यूटर चालू मिला। यहां पार्टी के बाद नशे में धुत कर्मचारी इसी तरह कार्यालय को छोड़ चले गये थे। डाकघर के जिला प्रबंधक दिनेश शाह से बात हुई, तो उन्होंने तत्काल एसपी रामबदन सिंह व संबंधक प्रबन्धक का मोबाइल से इसकी सूचना दी गयी। जहां 1 घंटे बाद करीब 10:30 बजे प्रबंधक बृजेश यादव पहुंचकर पुलिस को अपनी गलती बतायी।
हालांकि थाना अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने डाकघर को अपना ताला मार कर एक चाभी प्रबंधक को और एक चाभी अपने पास रख लिए। उच्चाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी। डाकघर के जिला अधीक्षक दिनेश शाह ने कहा कि ऐसी लापरवाही क्षम्य नहीं है। विभाग से उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि यह तो सही है कि होली पार्टी हुई, लेकिन इतनी बड़ी चूक ठीक नहीं है। जिला के अधिकारी जैसा निर्देशा देगें उसपर कार्रवाई की जायेगी।