Today Breaking News

केवल 669 रुपये में मिल रहा घरेलू एलपीजी सिलेंडर, अभी चेक करें डिटेल्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगर आपका परिवार छोटा है और महंगे सिलेंडर पर खर्च नहीं करना चाहते तो आप केवल 669 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर ला सकते हैं। 

हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। दिल्ली में 10 किलोग्राम कंपोजिट गैस सिलेंडर 669 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि, 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का रेट 899 रुपये से बढ़कर 950 रुपये हो गया है। हालांकि, 22 मार्च को कंपोजिट गैस सिलेंडर के रेट भी 35 रुपये बढ़े थे। 

अगर बात लखनऊ की करें तो यहां कंपोजिट सिलेंडर के लिए अब 660 रुपये के बजाए 695 रुपये देने पड़ेंगे। जयपुर में अब कंपोजिट सिलेंडर 954 रुपये का हो गया है, जबकि पटना में 10 किलो वाले इस हल्के सिलेंडर की कीमत 732 रुपये है। यहां 14.2 किलो वाला सिलेंडर अब 1048 रुपये का हो गया है। 

घरेलू एलपीजी और कंपोजिट सिलेंडर के ताजा रेट

शहर14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के रेट
दिल्ली950669
मुंबई950669
कोलकाता976687
चेन्नई966680
लखनऊ988695
जयपुर954672
पटना1,048732
इंदौर978688
अहमदाबाद957674
पुणे959671
गोरखपुर1012712
भोपाल956673
आगरा963678
रांची1007709

स्रोत: इंडियन ऑयल

कंपोजिट सिलेंडर की ये है खासियत

करीब 6 दशक की यात्रा के बाद घरेलू सिलेंडर में गैस कंपनियों ने बदलाव किया। बाजार में आ चुका कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है। इसमें थ्री-लेयर हैं। बता दें अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है। अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी। 

'