Today Breaking News

गाजीपुर जिला जज के साथ DM और SP ने किया जेल का निरीक्षण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व एसपी द्वारा जिला कारागार का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी बैरकों की सघन तलाशी ली गई। वहां मौजूद कैदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद जिला कारागार में चल रहे मेस, तथा मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता चेक किया गया। अधिकारियों ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी परखी

निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बैरकों की सघन तलाशी ली गई। अफसरों ने सीसीटीवी के संचालन में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत जिला कारागार के अधिकारियों ने दिया। जिला जज के साथ डीएम एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह का काफिला दोपहर में पहुंचते ही जिला कारागार प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कारागार के प्रत्येक बैरकों की सघन तलाशी ली। 

इसके बाद जेल का निरीक्षण करने के साथ वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद बंदियों से पूछताछ की। मेस में बन रहे भोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। साथ ही लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए इसके संचालन के संबंध में जेल अधिकारी से बातचीत की गई।

अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को निर्देशित किया कि सीसीटीवी के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन एवं बंदियों का कोविड की जांच के संबंध में भी पूछताछ की गई। उन्होंने सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी।

'