Today Breaking News

Ghazipur News: नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर 9 जोन में बटा जनपद गाजीपुर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा (Up Board Exam) को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर लगातार नए-नए कवायद किए जा रहे है। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर प्रशासन की ओर से अफसरों को भी जिम्मेदारी देने को लेकर तैयारी की जा रहीं है। बोर्ड परीक्षा को लेकर गाजीपुर को नौ जोन में बाट दिया गया है। 2021-22 बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के कंधे पर सबसे अधिक भार रहेगा। उनकी निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट इस बार किसी भी छात्र की उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली न हो पाए व पुस्तिकाओं का दुरुपयोग न हो इस पर भी नजर रखेंगे।

जनपद में 24 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। 229 केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल एक लाख 49 हजार 701 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 81 हजार 687 व इंटरमीडिएट में 68 हजार 14 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं बीते वर्ष 2021 में एक लाख 77 हजार 776 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें हाईस्कूल में 91 हजार 914 व इंटरमीडिएट में 86 हजार 282 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

बीते वर्ष से 2022 में 28 हजार 75 परीक्षार्थी कम शामिल होंगे। प्रशासन ने जिले को नौ जोन में बाट दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि तीन के स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए जाएंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने दो घंटे पहले और समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का अपनी निगरानी में डबल लाकर में रखवाने के बाद ही ड्यूटी से जाएंगे। 

यह ही नहीं किसी भी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली न हो इस पर विशेष नजर रखेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के दुरूप्रयोग न होने पाए इस पर भी प्रभावी नियंत्रण रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है।


'