Today Breaking News

वोटर कार्ड व मतदान पर्ची का वितरण शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर ज़मानियां क्षेत्र में मतदाताओं को सहूलियत के लिए वोटर कार्ड व मतदान पर्ची का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य में बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगे देखा गया। 

यह भी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं में पर्चियों का वितरण किया। बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सहित एसडीएम के निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है। 

बीएलओ तलत रहमानी, मुन्नी देवी, रेशमा बानों, नर्गिस बानों, रजिया व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि पर्ची व वोटर कार्ड जिसके नाम से है, उसी को दिया जा रहा है। अगल बगल या किसी और को नहीं दिया जा रहा। मतदाताओं की सहूलियत और मतदान के समय वोट देने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

'