Today Breaking News

मशीन में फसकर किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में कर्मनाशा नदी पर सिंचाई के लिए विभाग द्वारा पंप कैनाल स्थापित किया गया है। जहां सिंचाई के लिए पंप कैनाल का हौदा साफ करते समय बिजली चले जाने के कारण पाइप से पानी वापस खींचने लगा। 

जिसमें फंसकर हौदा साफ कर रहे एक किसान बब्बन राम 50 वर्ष मशीन के अंदर चले गए। मशीन में बुरी तरह से फंस जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मशीन को खोलकर किसी तरह मृतक के शव को बाहर निकाला। 

मशीन में फंस जाने के कारण शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवारीजन शव देखते ही दहाड़े मार कर रोने लगे। ग्रामीणों की मदद से परिवारी जनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। कर्मनाशा नदी में पंप कैनाल के जरिए आसपास क्षेत्र के सैकड़ों बीघा की फसल सिंचाई की जाती है किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पंप कैनाल का उपयोग किया जाता है। 

सोमवार को दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सूरहा गांव निवासी किसान बब्बन राम सिंचाई के लिए ख्वाजा की नाली साफ कर रहे थे। इस दौरान बिजली से चलने वाला पंप कैनाल पानी दे रहा था तभी अचानक बिजली चली जाने से पानी वापस पाइप के जरिए खींचने लगा जिसमें बवाना हंसकर सीधे मशीन में चले गए। 

जहां मोटर में बुरी तरह से फंसने के कारण उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बब्बन राम की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया गांव वालों ने इसी तरह मशीन को खोलकर भगवान राम के क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला। रोते बिलखते परिवारी जनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

'