गाजीपुर में माटीकला कारीगरों को किया जाएगा पुरस्कृत, तैयारियों में जुटा विभागीय महकमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में माटीकला कारीगरों को शासन द्वारा पुरस्कृत किए जाने की कवायद में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी.के. सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के जिन-जिन कारीगरों को निःशुल्क चाक प्राप्त कराया गया है। उनके लिये पुरस्कार वितरण का आयोजन 29 मार्च को क्षेत्रीय गांधी आश्रम सारनाथ वाराणसी में आयोजित है।
पुरस्कार हेतु गठित कमेटी द्वारा चयनोपरान्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः रू- 15,000, 12,000 एवं रू- 10,000 की धनराशि निर्धारित है। दिलीप सोनकर सदस्य उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं अजीत प्रजापति सदस्य उप्र, माटीकला बोर्ड के कर कमलो द्वारा वितरित किया जायेगा। इच्छुक कारीगर अपने हस्त निर्मित उत्कृष्ट उत्पाद (मूर्ति, घरेलू उपयोग का सामान, सजावटी वस्तु व अन्य वस्तुओं) को लेकर 29 मार्च को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर उत्पाद का प्रदर्शन कर पुरस्कार का लाथ उठाये।
विजेता को किया जाएगा पुरस्कृत
किसी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय मे कार्यारत कार्मिक कमला राम साहनी गुड़ विकास निरीक्षक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय गाजीपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। मालूम है कि सरकार माटी कला के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तमाम तरह योजनाएं संचालित कर रही हैं। उसी क्रम में उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।