Today Breaking News

एक्‍सप्रेसवे पर एक अप्रैल से दोपहिया वाहन दौड़ाना पड़ेगा भारी, जानें नए नियम - Delhi Meerut Expressway

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. पहली अप्रैल से दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चलाना भारी पड़ेगा. चालकों को जुर्माना भरना पड़ सकता है. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्‍सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल पहली अप्रैल से एक्‍सप्रेसवे पर टोल शुरू होने जा रहा है. एक्‍सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन, तांगा प्रतिबंधित हैं. इस वजह से इन वाहनों पर सख्‍ती  बरतने की तैयारी है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोजाना करीब 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है. इनमें से करीब 60 फीसदी हल्के वाहन होते हैं. इस एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड निर्धारित है. दोपहिया वाहन सवार समय बचाने के लिए एक्‍सप्रेसवे का इस्‍तेमाल करते हैं. इन वाहनों की स्‍पीड 100 किमी प्रति घंटा नहीं होती है. इस वजह से इन वाहनों से हादसे होने की आशंका रहती है. हादसों को कम करने के लिए एक्‍सप्रसेवे पर दोपहिया वाहन प्रतिबंधित हैं.

सीसीटीवी की मदद से होंगे चालान

गाजियाबाद केएसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान कर मैसेज के जरिए उनके घर भेज रही है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर करीब 5000 से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं.

'