सीपीडी ने परखे ताड़ीघाट-मऊ रेल लाइन के इंतजाम और काम की रफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ रेल लाइन के अब तक हुए निर्माण कार्यों और एक अप्रैल से अगले दो माह तक सोनवल के पास पुरानी लाइन के चलने वाले डिस्मेंटलिंग और मेगा ब्लाक को लेकर आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा एसएनटी सिग्नल टेली कम्युनिकेशन के जीएम, इलेक्ट्रिक के जीएम और परियोजना निदेशक संग अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की देर शाम यहां पहुंचे। जहां परियोजना पर चल रहे कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया।
उन्होंने कांफ्रेंस हाल में मातहतों, कार्यदायी संस्थाओं, इंजीनियरों के साथ कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। कार्य को लेकर हर बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ ही उसकी जानकारी ली। इसके बाद वह स्टेशन की तरह जाने वाली लाइन, गार्डरों के नीचे लगने वाली वेयरिंग, डैक स्लैब की ढलाई, इलेक्ट्रिईकेशन सहित निर्माणाधीन रेल सह रोड ब्रिज से लेकर अन्य कार्यों की जानकारी ली। इसे लेकर चल रहे मिट्टी फिलिंग, बोल्डर पिचिंग के कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
यहां के बाद इनका काफिला सोनवल स्थित निर्माणाधीन नए रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां बन रहे तीनों रेल पुलिया, स्टेशन की मुख्य इमारत, कर्मियों के आवास, स्टेशन तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। एक अप्रैल से होने वाले डिस्मेंटलिंग के कार्यों को निर्धारित दो माह की अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया। मातहतों को हिदायत दिया कि 31 दिसंबर 2022 तक के पहले चरण की परियोजना जो सोनवल से ताड़ीघाट से मेदिनीपुर गंगा नदी होते हुए सिटी स्टेशन तक जानी है, पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
इसमें किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बताया कि पहले चरण की ही घाट की तरफ जाने वाली लाइन और बन रहे स्टेशन को मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाना है। यहां निरीक्षण के बाद अधिकारी वाराणसी के लिए चले गये। आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसे समय से पूरा कर लिया जायेगा।
इस दौरान आरवीएनएल परियोजना निदेशक सत्यम कुमार, आरवीएनएल के इलेक्ट्रिक जीएम पीयूष, जीएम एसएनटी सिग्नल टेली कम्युनिकेशन आरके सिंह, एसपी कंशट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल, पीएनडार जीएम अफरोज कापरा, जीपीटी वाइस प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार, राकेश कुमार, जीएम गौतम सरकार, विद्युत राव, आरके सिंह, रितेश कुमार, अजय राय आदि मौजूद रहे।