अब जंगीपुर मंडी में ही होगी सातों विधान सभा की मतगणना - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधान सभा चुनाव में 10 मार्च को विधान सभाओं की मतगणना नवीन मंडी स्थल में कराने की तैयारी को परखने के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों संग रायफल क्लब में बैठक की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जो मतगणना जंगीपुर में पांच विधान सभा व मुहम्मदाबाद दो विधान सभा की होनी थी। अब जंगीपुर में ही सभी विधान सभाओं की मतगणना होगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल में बिना परिचय पत्र के कोई भी कार्मिक व अभिकर्ता प्रवेश नहीं करेगा।
न ही किसी प्रकार का मोबाइल, थैला, कैमरा, शस्त्र एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस अंदर जा सकेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को परिसर में मेडिकल रूम स्थापित करते हुए चिकित्सों एवं मेडिकल स्टाफ की तैनाती का निर्देश दिया। विधान सभा के लिए अलग-अलग सात काउंटिग हाल बनाए गए हैं। मतगणना आठ बजे से कार्य समाप्ति तक कराया जाएगा। इसके बाद उन्होंने मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान मतगणना केंद्र पर स्थापित संचार कक्ष, गेस्ट हाउस, मीडिया सेंटर, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था, पेयजल, हेल्प डेस्क की स्थापना को देखा।
मतगणना के दौरान मंडी परिसर में पहले सड़क पर दो बैरिकेडिग की जाएगी। पहली बैरिकेडिग 500 मीटर तथा दूसरी बैरिकेडिग 100 मीटर पर होगी। इसमें पहली बैरिकेडिग पर मतगणना कार्मिकों को छोड़कर चिह्नित स्थान पर वाहनों को पार्किग होगी। सभी प्रत्याशी एवं अभिकर्ता वहां से पैदल ही जाएंगे। मंडी परिसर तक केवल एंबुलेंस को छोड़कर किसी भी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
विधान सभा जंगीपुर, सैदपुर एंव जखनिया के मतगणना में लगाए गए अधिकारी व कार्मिक का प्रवेश गेट नंबर एक से होगा। गाजीपुर, जमानियां, जहूराबाद एवं मुहम्मदाबाद के मतगणना कार्मिक गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे। मीडिया सेंटर की स्थापना पुलिस चौकी नवीन मंडी स्थल में की गई है।
इसकी कमान जिला सूचना अधिकारी को सौंपी गई है। काउंटिग सेंटर पर सभी विधानसभाओं के मतगणना हाल, अन्य निर्धारित स्थलो, मीडिया सेंटर तथा मतगणना केंद्र के बाहर की ओर ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) की व्यवस्था सुश्चित कराने को कहा। जिससे काउंटिग की सूचना मिलती रहगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा एवं समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।