पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से, गाजीपुर में बने 216 परीक्षा केंद्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर मई के पहले सप्ताह तक आयोजित की जानी है। विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कालेजों से कुल 5.48 लाख विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा में शामिल होंगे।
गाजीपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 216 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। वहीं मुहम्मदाबाद तहसील के तहत भी करीब 25 केंद्र बनाए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में खरडीहा महाविद्यालय में परीक्षाओं को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। जहां करीब 600 बच्चों को वार्षिक परीक्षा में शामिल होना है।
खरडीहा महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को सामान्य और पारदर्शी ढंग से निष्पादित करने के लिए दो परीक्षा समन्वय को को भी नियुक्त किया है। महाविद्यालय के दो प्राध्यापक डॉ अवनीश कुमार राय और डॉ कृष्ण प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा को सामान्य रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह के अनुसार जल्द ही परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने का काम संपन्न कर लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर इस कार्य में जुटे हुए हैं। विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी की परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए अलग-अलग जनपदों को मिलाकर कुल 708 परीक्षा केंद्र इस वर्ष स्थापित किए गए हैं।