सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार का गठन होली से पहले संभव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का जश्न मन रहा है। 37 सालों बाद किसी पार्टी को जनता ने दोबारा सत्ता की कुर्सी पर बैठाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे में योगी और मोदी फैक्टर चला है और लोगों ने उनपर भरोसा जताया है।
योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद राज्य में सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं जबकि कड़ी टक्कर देने वाली सपा को केवल 111 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। धुआंधार प्रचार करने वाली कांग्रेस के खाते में दो सीटें मिली हैं। वहीं चार बार प्रदेश की कमान संभालने वाली मायावती की पार्टी को केवल एक सीट पर जीत मिली है।
जनता द्वारा दिए गए जनादेश का आभार व्यक्त करते हुए गुरुवार को सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा, 'बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच साल में सुरक्षा का माहौल बनाया और आस्था को सम्मान दिया।' वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए वोटर्स का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च से ही होली का त्योहार शुरू हो गया है। 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजें साफ कर दिए हैं।
हार के बाद पहली बार अखिलेश ने जनता को सीटें और मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सीटों का घटाव जारी रहेगा और जनहित का संघर्ष जीतेगा। बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी पार्टी करारी शिकस्त पर बयान दिया है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश में हिंदू और मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा लेकिन इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया।
इस बीच दिग्गज स्वामी प्रसाद मौर्य की करारी हार पर उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि वह पिता का प्रचार करने नहीं गई थीं। हार और जीत जनता पर निर्भर करती है। कहीं कोई कमी रह गई होगी।
राजभवन के लिए निकले योगी, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
यूपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है। 403 सीटों वाले इस प्रदेश 255 सीटें पाकर भाजपा ने इतिहास रच दिया। एक बार फिर से यूपी की सत्ता संभालने जा रहे सीएम योगी अब इस्तीफा देने के लिए लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे हैं। काफिले के साथ राजभवन पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि इससे पहले सीएम योगी ने पिछले कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक की है और इसके बाद वह सीधे इस्तीफा देने के लिए निकले। इस्तीफा देने के बाद सीएम योगी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं।
पहले कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक लेने पहुंचे योगी
यूपी में बंपर जीत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में पहले कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।
मैं हिम्मत नहीं चुनाव हारा हूं : स्वामी प्रसाद मौर्य
चुनाव नतीजों में मिली हार के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं। हार और जीत लोकतंत्र का हिस्सा हैं। मैं चुनाव में अपनी हार स्वीकार करता हूं। मैं अपनी हिम्मत नहीं चुनाव हार गया हूं। जिन मुद्दों के लिए मैंने बीजेपी छोड़ी, वे अब भी हैं और उन मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे।
बंगाल की सीएम ममता ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल, बोलीं-निराश न हों अखिलेश, सपा का बढ़ा है वोट
यूपी चुनाव परिणाम आने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। ममता ने कहा, EVM की लूट हुई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हें EVM मशीनों की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए। अखिलेश यादव का वोट प्रतिशत इस बार 20% से बढ़कर 37% हुआ है। उन्होंने आगे कहा, अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर 2024 का आम चुनाव लड़ सकते हैं। अभी के लिए आक्रामक न हों, सकारात्मक रहें। यह जीत (4 राज्यों में विधानसभा चुनाव) भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति होगी। 2022 के चुनाव परिणाम 2024 चुनावों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश सपा-गठबंधन के विधायकों को दी बधाई
सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई! सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़िम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं! उस हर एक छात्र, बेरोज़गार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मज़दूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया।
स्वामी की हार पर संघमित्रा की सफाई-मैं प्रचार में नहीं गई थी
दिग्गज नेता और फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की हार पर उनकी बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा, ‘हार और जीत जनता पर निर्भर करती है. कहीं कोई कमी रह गई होगी चाहे वो पिताजी हों या पार्टी के अन्य शीर्ष नेता हों. जिसके कारण हमें ये परिणाम देखने को मिला. पिताजी के प्रचार में मैं नहीं गई थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक बेटी होने के नाते पिता के साथ खड़ा होना हमारा फर्ज भी था. पिताजी ने जो निर्णय लिया और जनता ने जो निर्णय लिया उन दोनों के निर्णय को मैं स्वीकार करती हूं।’
गोरखपुर में योगी के खिलाफ जमानत नहीं बचा पाए भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण
भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर सीट से चुनाव हार गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने पहुंचे चंद्रशेखर रावण चौथे नंबर पर रहे और जमानत भी नहीं बचा पाए। चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के आगे सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा सपा और बसपा के उम्मीदवार आगे रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ को 1.64 लाख वोट मिले और सुभावती शुक्ला के खिलाफ एक लाख से अधिक वोटों से जीत गए।
कैबिनेट में लेंगे 2021 की जनगणना पर फैसला : अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल ने कहा, अपना दल ने एनईईटी में पिछड़ी जातियों के आरक्षण का मुद्दा उठाया और सरकार ने इस पर फैसला लिया। 1931 के बाद नहीं हुई जाति जनगणना, 2021 की जनगणना की कवायद भी टाली गई, पीएम मोदी और कैबिनेट समय के साथ इस पर फैसला लेंगे।
उमाशंकर सिंह ने खोला यूपी में बीएसपी का खाता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसपी की करारी हार हुई है। इस चुनाव में पार्टी को एकमात्र सफलता बलिया जिले की रसड़ा सीट पर मिल पाई है। यहां से उमाशंकर सिंह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। अपने इलाके में उमाशंकर सिंह की छवि गरीबों के मददगार की है। इस चुनाव में बीएसपी अपने गठन के बाद के 38 सालों के सबसे बुरे दौर में पहुंच गई है। शुक्रवार को इस पर पहली प्रतिक्रिया में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा भी कि इससे बुरा और क्या हो सकता है? लेकिन पार्टी के लिए इस सर्वाधिक बुरे दौर में भी उमाशंकर सिंह विधानसभा में उसकी आवाज बनेंगे।
ये हैं भाजपा की पांच बड़ी घोषणाएं
1. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
2. हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार
3. आवारा पशुओं की समस्या से निजात
4. उज्ज्वला कनेक्शन पर साल दो मुफ्त गैस सिलेंडर
5. कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी