Today Breaking News

गाजीपुर में CM योगी; बोले - BJP सरकार में माफिया कीड़े की तरह रेंगता नजर आ रहा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद गाजीपुर की जमानियां, मुहम्मदाबाद और जहुराबाद विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे। 

जमानियां विधानसभा के गहमर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार और माफियवाद राजनीति फैला कर के जो बेशर्मी के साथ आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। इन सभी को जवाब देना है।

बिना नाम लिए मुख्तार अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दुर्दांत माफिया जो गाजीपुर से जुड़ा हुआ है, सपा-बसपा जिसकी भी सत्ता होती थी। फेवीकोल की तरह चिपक जाता था। आपको याद होगी मऊ की घटना, रामलीला आयोजन का विवाद खड़ा किया गया। वह माफिया खुली जीप में तमंचा लहराते जा रहा था।

बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे कार्यकर्ता

सीएम ने कहा कि यादवों के घरों को, हरिजनों के घरों को, कुशवाहा परिवारों के घरों को, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आग लगाते हुए पूरे मऊ को दंगों की आग में झोंकने का काम किया गया। उस वक्त की समाजवादी पार्टी की सरकार एक माफिया के सामने कीड़े की तरह रेंग रही थी। आज भाजपा सरकार में वहीं माफिया कीड़े की तरह रेंगता नजर आ रहा है। 

जो माफिया तमंचा लहराकर खुली जीप में सरकार को चुनौती देता था। वह आज व्हील चेयर पर गिड़गिड़ाता दिख रहा है। हमारा बुलडोजर बोलता नहीं, लेकिन बड़े-बड़े माफियाओं की बोलती बंद कर देता है। रैली के दौरान पंडाल के बाहर लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे। साथ ही राम, हनुमान का वेश धारण कर बुलडोर पर सवार होकर जनसभा के दौरान आकर्षण का केंद्र बने रहे।

'